अॉन लाइन शराब खरीदी की फेर में ठगी का शिकार हुए पूर्व पीएम के मीडिया सलाहकार, आरोपी पकड़ाया

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ऑनलाइन शराब खरीदने के प्रयास में संजय बारू को ठगों ने अपना निशाना बनाया था। इस मामले की शिकायत संजय बारू ने साउथ दिल्ली के हौज खास थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार संजय बारू को ठगों ने अॉनलाइन शराब की खरीदी के नाम 24 हजार की चपत लगाई गई है।
पुलिस ने मामले में ओला कैब ड्राइवर आबिक जावेद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऑनलाइन शराब की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और वह लॉकडाउन को दौरान लोगों को ठगने का काम कर रहा था। 2 जून को संजय बारू शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। गूगल सर्च के दौरान उन्हें एक ऑनलाइन शॉप दिखा। उन्होंने वहां से नंबर लेकर फोन किया। दूसरी तरफ से उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा गया था। जिस पर विश्वास कर उन्होंने पेमेंट कर दिया था, लेकिन शराब की डिलीवरी नहीं की गई।