दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के कक्षा दसवीं में अपनी स्कूल में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुथरेल युवा महोत्सव महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कुथरेल युवा महोत्सव महोत्सव समिति ने प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम कुथरेल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को यह सम्मान दिया है।
समिति द्वारा प्रज्ञेश्वर निर्मलकर 95.33% पिता मनोज निर्मलकर माता सुषमा निर्मलकर, दूसरा कुणाल चंद्राकर 95.33% पिता दुर्वासा चंद्राकर माता तीसरा कुमारी लीना चंद्राकर 90.66% पिता रमेश चंद्राकर माता दुलारी चंद्राकर का सम्मान मोमेंटो श्रीफल व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुथरेल युवा महोत्सव समिति के कुंदन चंद्राकर, प्रेम लाल देशमुख, कमलेश देशमुख, नागेंद्र चंद्राकर, दीना देशमुख, देव सोनवानी, बेदू साहू, भारत यादव, राजू गुप्ता, दीनानाथ चंद्राकर व ग्राम सरपंच राजश्री चंद्राकर पंच सती चंद्राकर, खोमेश्वरी साहू उपस्थित रहे।