हत्या के आरोप में सजा काट रहे बंदी ने सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर दी जान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शनिवार की सुबह सेंट्रल जेल में निरूद्ध सजायाफ्ता बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या किए जाने के कारण का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना सुबह 8 बजे की है। मृतक बंदी का नाम दिवाकर योगी आत्मज करन लाल योगी (23) है। यह परपौड़ी जिला बेमेतरा का निवासी था। मृतक दिवाकर योगी को हत्या के मामले में 28 जून 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। तब से यह सेंट्रल जेल दुर्ग में सजा काट रहा था।