पूर्व सभापति पर जानलेवा हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज, कठोर कार्रवाई की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र ग्राम कुथरेल में मंगलवार को जनपद पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति एवम वर्तमान सरपंच राजश्री (प्रेरणा) चन्द्राकर के पति प्रदीप चन्द्राकर पर दोपहर लगभग दो बजे जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। यह हमला ग्राम कुथरेल के निवासी धनीराम चन्द्राकर ने किया है। घटना के समय प्रदीप चन्द्राकर गांव के पटवारी के साथ शासन के आदेशानुसार मनरेगा कार्य हेतु गंभीर विचार विमर्श कर रहे थे। साथ मे उपसरपंच पंच एवम संबंधित ग्रामीण उपस्थित थे। इसी दौरान पूर्व ग्राम सचिव धनीराम राम चन्द्राकर गालीगलौच करते हुए मौके पर पहुंचा और हाथापाई करना प्रारंभ कर दिया। धनीराम ने प्रदीप चन्द्राकर के साथ मारपीट करते हुए गड्ढे में गिरा दिया। घायल प्रदीप को चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल किया गया। प्रारंभिक जांच में हाथ का फेक्चर होना एवं कंधे में गंभीर अंदरूनी चोटे आने की जानकारी दी गई है।
घटना की शिकायत अंडा थाना में की गई है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग है। कार्रवाई नहीं होने पर थाना घेराव की चेतावनी दी गई है। आपको बता दें कि प्रदीप चन्द्राकर को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा सभी चुनावों की संचालन की भी जिमेदारी दी जाती है।