दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विश्व रक्तदान सप्ताह के अवसर पर एडीएचआर द्वारा छत्तीसगढ़ में 9 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत दुर्ग में रक्तदान की जिम्मेवारी नवदृष्टि फाउंडेशन को सौंपी गई थी। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों के प्रयास से जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में लगभग 40 यूनिट रक्तदान किया गया। महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा। गुजराती सखी मंडल की महिलाओं ने रक्तदान किया। साथ ही नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक राज आढ़तिया के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी पूर्वी आढ़तिया ने रक्तदान कर अपने पति के जन्मदिन को यादगार बनाय। दिनेश भाई शाह, मौलिक जैन, पूर्वी आढ़तिया, पूनमबेन राजा, फाल्गुनी कारिया, वैशाली कारिया, नीता बेन तन्ना, कयूरी बेन कटारिया, ख्याति बेन सोनी, फैजल अहमद सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो को जिला चिकित्सालय रक्तदान अधिकारी डॉक्टर चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ब्लड बैंक में धर्मेंद्र शाह, राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, संतोष राजपुरोहित, जितेंद्र हासवानी, राजू पाहुजा, हरमन दुलाई, विकास जायसवाल, सूरज साहू ने उपस्थित रह रक्तदानियों का मनोबल बढ़ाया। ब्लड बैंक कर्मचारी आशा साहू, लतिका, नेमा चंद्राकर, कीर्तन, महेंद्र ने रक्तदान की कार्रवाई में सहयोग प्रदान किया। राज आढ़तिया ने जानकारी दी जो आज रक्तदान नहीं कर सके है, उनके लिए 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दुर्ग ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन किया जाएगा।