3 साल के मासूम को पिटाई से बचाने के लिए बीच में आने वाले युवक की मौत हो गई। मृतक पर आरोपी ने ब्लेड से वार कर दिया था। इस घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। ग्राम बोरई निवासी अशोक जैन आज शुक्रवार की सबेरे अपने घर के पास ब्लेड से नाखून काट रहा था। तभी पडौस में रहने वाला 3 वर्षीय बालक पारस जैन सायकल चलाते हुए वहां पहुंचा। जिसे देख अशोक नाराज हो गया और मुझे ठोकर मार दोगें कहकर बालक की पिटाई करने लगा। जिसे देख बालक का पिता अनिल जैन व चाचा आशीष जैन बाच बचाव करने पहुचें तो अशोक ने ब्लेड से आशाष पर वार कर दिया। गंभीर रुप से घायल आशीष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दफा 302 के तहत अपराधं पंजीबद्ध कर आरोपी को अपनी गरिफ्त में ले लिया है। आरोपी अशोक जैन को अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।