विद्यार्थी अपनी संस्कृति से जुड़कर अपनी विशेष पहचान स्थापित करें : ताम्रध्वज साहू

अंजोरा दुर्ग स्थित अपोलो कॉलेज में वार्षिकोत्सव ब्लिट्ज-2020 कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यअतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विद्यार्थी जीवन को जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कर्तव्य निष्ठा और अथक प्रयास के साथ-साथ संस्कृति से जुड़े रहकर अपनी पहचान स्थापित करें।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस अवसर पर अपोलो कॉलेज की विकास यात्रा का स्मरण करते हुये एक छोटी सी संस्था का विशाल अपोलो शिक्षा संस्थान में परिवर्तित होने और शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ठ पहचान स्थापित करने के पिछे अपोलो कॉलेज समूह के संचालकों के अथक, अनवरण और ईमानदार प्रयत्नों को इसका श्रेय दिया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में अपोलो महाविद्यालय के अध्यक्ष बी.एस. भाटिया, चिरमिरी के पूर्व विधायक दीपक पटेल, शिक्षाविद् डॉ. पी.के. श्रीवास्तव उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अपोलो कॉलेज के संचालक आशीष अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल एवं छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकगणों सहित समस्त अपोलो महाविद्यालय परिवार के ने किया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। अपोलो महाविद्यालय के चारो समूह फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी एवं एजुकेशन विभाग के सत्र 2019-2020 की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन नर्सिंग विभाग की शिक्षिका विभा लाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूचीं में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले अपोलो कॉलेज के विभिन्न समूह के विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो, प्राध्यापकगणों एवं कर्मचारियों का स्मृति चिन्ह देकर ताम्रध्वज साहू एवं महाविद्यालय के संचालकगणों द्वारा सम्मान किया गया।