मुख्यमंत्री ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’, कहा– फिल्म सिटी से मिलेगा सिनेमा को नया आयाम

रायपुर, 17 अप्रैल 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी के मैग्नेटो मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का विशेष प्रदर्शन देखा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले पद्मश्री अनुज शर्मा, जो वर्तमान में धरसीवा विधायक भी हैं, के अभिनय की उन्होंने विशेष रूप से सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था और आज फिल्म देखकर गर्व हो रहा है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अपनी संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को खूबसूरती से सहेज रहा है।”

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि और आयोगों/मंडलों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

श्री साय ने कहा कि ‘सुहाग’ एक पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण फिल्म है। उन्होंने याद किया कि राज्य निर्माण के बाद बनी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहां भुइहां’ भी पारिवारिक थी, और ‘सुहाग’ उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म सिटी निर्माण से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राष्ट्रीय मंच और बेहतर अवसर मिलेंगे। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान और सशक्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *