छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में BEML लिमिटेड (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) को प्रदेश में हेवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।
राज्य सरकार की ओर से BEML को 100 एकड़ भूमि मात्र सांकेतिक दर पर आवंटित की जाएगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम प्रदेश में स्थानीय रोजगार, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

BEML ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह छत्तीसगढ़ में एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने पर विचार कर रही है, जिसमें हाई परफॉर्मेंस डंप ट्रक, वाटर स्प्रिंकलर और मोटर ग्रेडर तैयार किए जाएंगे। यह संयंत्र खनन और अधोसंरचना क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।
यह फैसला बेंगलुरु में हुए ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम के बाद आया, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने BEML के प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय से मुलाकात की और उन्हें निवेश का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं और सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
गौरतलब है कि BEML एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट निर्माता कंपनी है, जो खनन, रेलवे और परिवहन क्षेत्र के लिए भारी मशीनरी बनाती है। यह संयंत्र छत्तीसगढ़ को उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
