मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा हमला: मोदी सरकार बाबासाहेब के नाम पर दिखावा करती है, RSS-BJP हैं संविधान के शत्रु

नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025।
अंबेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का “दिखावा” करती हैं, लेकिन उनके सपनों को साकार करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन परिसर में अंबेडकर प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित तो की, लेकिन सेंट्रल हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। उन्होंने इसे “राजनीतिक दिखावा” करार दिया।

BJP-RSS को बताया अंबेडकर का “शत्रु”

खड़गे ने कहा, “ये वही लोग हैं जो अंबेडकर जी के जीवनकाल में भी उनके खिलाफ थे, और आज भी उनके विचारों के शत्रु हैं। जब उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था, तब इन्हीं लोगों ने कहा था कि अब बुद्ध भी अछूत बन गए हैं।”

जातिगत जनगणना और निजी संस्थानों में आरक्षण की मांग

खड़गे ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस वर्ग ने कितना सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण को तुरंत लागू करने की भी अपील की।

महिलाओं को आरक्षण में SC/ST/OBC कोटा देने की मांग

कांग्रेस प्रमुख ने महिला आरक्षण विधेयक में SC, ST और OBC महिलाओं के लिए अलग कोटा निर्धारित करने की भी मांग की और कहा कि 50% आरक्षण की सीमा हटाई जानी चाहिए।

1952 की हार के लिए सावरकर और डांगे को बताया जिम्मेदार

खड़गे ने अंबेडकर के एक पुराने पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 1952 के चुनाव में अंबेडकर की हार के लिए सावरकर और डांगे जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल कांग्रेस और नेहरू पर हमला बोलते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि उन्होंने बाबासाहेब के कौन-कौन से सिद्धांत अपनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *