6 वर्ष तक बनाए शारीरिक संबंध, शादी से इंकार पर मामला पहुंचा थाना, पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर शारीरिक संबंध बनाए जाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवक 6 वर्षो तक युवती के साथ शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध स्थापित करता रहा। जिसके बाद शादी से इंकार कर दिया। मामले के आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना का है। आरोपी बिलासपुर निवासी युवक पेश से भुनेश्वर मेें डॉक्टर है। आरोपी युवक दीपक चौरसिया (30 वर्ष) से वर्ष 2013 में पीडि़त 26 वर्षीय युवती का टे्रन में आने जाने के दौरान परिचय हुआ था। जिसके बाद उनमें प्रेम संबंध स्थापित हो गए और दीपक ने युवती से शादी करने का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध स्थापित करना प्रारंभ कर दिया। 6 वर्षो में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई स्थानों पर ले जाकर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद युवती द्वारा शादी के लिए दबाव डाले जाने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस में शिकायत किए जाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
शादी से इंकार किए जाने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपक चौरसिया के खिलाफ दफा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।