कोरोना वायरस, यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग, मरीजों का होगा एम्स व मेकाहारा में इलाज, प्रशासन ने जारी की एड़वाजरी

कोरोना वायरस की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने चीन, जापान, साउथ कोरिया, ईरान आदि चिन्हांकित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी, चाहे उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हो या नहीं हो। स्क्रीनिंग के पश्चात सैंपल की जांच की जाएगी। सैंपल पाजिटिव पाये जाने पर इन्हें इलाज के लिए एम्स अथवा मेकाहारा भेजा जाएगा। इसके साथ ही इन देशों से आने वाले यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना होगा, इसमें उन्हें अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी कि किन देशों से होते हुए वे यहां पहुंचे हैं।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला प्रशासन ने चीन, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मकाऊ, साउथ कोरिया, जापान, ईरान तथा थाइलैंड जैसे देशों में ट्रैवल नहीं करने संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। कलेक्टर ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर समीक्षा भी की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बना दिये गए हैं। इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य शासन से सामग्री मंगाई गई है।