अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली दूसरे पायदान पर फिसल गई।
इस मुकाबले में जोस बटलर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जो 97 रन पर नाबाद रहे। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने मैच का रुख ही पलट दिया। पहली पारी में 20 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद भी बटलर ने मैदान पर cramps से जूझते हुए मिच स्टार्क के एक ओवर में लगातार 5 चौके जड़े।

मैच की शुरुआत में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम 204 रन बना सकी, जिसमें अक्षर पटेल ने 39 और आशुतोष शर्मा ने तेज़ 37 रन बनाए। दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज़ 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए, जिसमें दो गेंदों पर दो विकेट शामिल रहे।
तेज़ गर्मी के बीच खेले गए इस मैच में ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी मैदान पर गर्मी और cramps से जूझते नज़र आए।
ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव
इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात के साई सुदर्शन 365 रन के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि जोस बटलर 315 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के केएल राहुल 266 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
वहीं पर्पल कैप की रेस में भी बदलाव हुआ है। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जबकि दिल्ली के कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
