अभिषेक मिश्रा हत्याकांड, फिर चौथी बार नहीं सुनाया जा सका फैसला

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी के बहुप्रतिक्षित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर बुधवार को चौथी बार फिर से फैसला नहीं सुनाया जा सका। विचारण न्यायालय के न्यायाधीश जीके मिश्रा के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई की तिथि टल गई।। प्रकरण पर फैसला सुनाए जाने की अगली तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है।

गंगाजली एज्यूकेशन सोसायटी के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा की हत्या का मामला पिछले 4 वर्ष से अदालत में विचारीधीन है। मामले के सभी तीन आरोपी वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। सभी पक्षों की गवाही के साथ सरकारी व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच जिरह पूरी होने के बाद फैसला सुनाए जाने की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई थी। इस तिथि को जिला न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण फैसला नहीं सुनाया जा सका था। जिसके बाद 28 जनवरी को वकीलों की हड़ताल से उपजी अव्यवस्था के कारण फैसला स्थगित कर दिया गया था। 14 फरवरी को भी जिला सत्र न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण एक बार फिर से फैसले की तारीख में परिवर्तन किया गया था। आज 26 फरवरी को फिर न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण फैसला नहीं सुनाया जा सका। अब 13 मार्च को फैसला आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।