जब करिगांव में अचानक उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर… पीपल के नीचे लगी चौपाल, खाट पर बैठे मुख्यमंत्री!

सक्ती, 5 मई 2025सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत एक चौंकाने वाला और अनोखा नज़ारा तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के बंदोरा गांव में अचानक उतर गया। प्रशासन जहां लिमगांव में मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारी में जुटा था, वहीं उनका यह आकस्मिक दौरा प्रशासनिक अमले को भी चौंका गया।

सीएम साय के इस अचानक दौरे का अगला पड़ाव बना करिगांव, जहां ग्रामीण और विशेषकर महिलाएं उन्हें देखकर हैरान रह गईं। मुख्यमंत्री का कमल के फूल, हल्दी-चावल के तिलक और आरती से आत्मीय स्वागत किया गया।

पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल, सीएम खाट पर बैठे
गांव के पीपल पेड़ के नीचे, मुख्यमंत्री ने एक साधारण खाट पर बैठकर चौपाल लगाई, जहां उन्होंने सीधे ग्रामीणों से संवाद किया। यह दृश्य न केवल सादगी का प्रतीक था, बल्कि शासन की जमीनी पहुंच का भी प्रमाण बना। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

दिलेश्वरी से सीधा संवाद
महतारी वंदन योजना की हितग्राही दिलेश्वरी से सीएम साय ने खुद बातचीत की। दिलेश्वरी ने बताया कि यह योजना उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक बनी है। इस पर मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन की सराहना की और अन्य ग्रामीणों से भी योजना की जानकारी ली।

घोषणाओं की बौछार
ग्रामीणों की मांगों के आधार पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई घोषणाएं कीं —

  • करिगांव में नया पंचायत भवन
  • सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय का संचालन
  • नोनी मईया देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण
  • अवैध भूमि कब्जों की जांच और कार्रवाई का आश्वासन

धान के अलावा वैकल्पिक फसल की अपील
मुख्यमंत्री ने किसानों से गर्मी में धान के स्थान पर अन्य फसलें लेने की अपील की, जिससे पानी और बिजली की बचत के साथ आर्थिक लाभ भी सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री साय का यह दौरा न केवल प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता और तत्परता का परिचायक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब सरकार ग्रामीणों के दरवाज़े तक स्वयं पहुँच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *