रजक समाज को सशक्त करने आगे आई सरकार! मुख्यमंत्री ने कहा– “अब हुनर को मिलेगा नया आयाम”

रायपुर, 3 मई 2025/
राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक को पदभार ग्रहण की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने रजक समाज के सशक्तिकरण को सरकार की प्राथमिकता बताया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा, “रजक समाज श्रम, सेवा और स्वाभिमान का प्रतीक है। ये वह समाज है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी अपने हुनर के जरिए गांव-समाज की सेवा की है। अब समय है कि इस परंपरागत कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़कर रोजगार के नए अवसर बनाए जाएं।”

“हर गांव में रजक समाज, हर कदम पर सरकार साथ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां रजक समाज के लोग न हों। ये समाज सामाजिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रजक समाज के लिए बोर्ड के माध्यम से जो भी योजना बनेगी, सरकार उसे पूरी मजबूती से लागू करेगी।

“केवल दायित्व नहीं, यह सरकार की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक”

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री प्रहलाद रजक की नियुक्ति केवल एक पदभार नहीं है, बल्कि यह सरकार की उस सामाजिक न्याय और समरसता की सोच का हिस्सा है, जो हर वर्ग को बराबरी का अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध है।

युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार कौशल उन्नयन, रोजगार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। रजक समाज के युवाओं को भी स्किल डवलपमेंट और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

मंच पर जुटे कई बड़े नेता

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री दयालदास बघेल, श्री टंकराम वर्मा, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, दीपेश साहू सहित विभिन्न मंडल आयोगों के अध्यक्ष और रजक समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के संबोधन ने कार्यक्रम में उपस्थित रजक, धोबी एवं कन्नौजे समाज के लोगों में नया उत्साह और भरोसा पैदा किया। अब सभी की नजरें रजककार विकास बोर्ड की आगामी कार्य योजनाओं पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *