नई दिल्ली, 4 मई 2025: भारत में चुनावी प्रक्रिया अब पहले से कहीं अधिक डिजिटल, पारदर्शी और आसान होने जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) एक नए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म “ECINET” को विकसित कर रहा है, जो मतदाताओं, निर्वाचन अधिकारियों और राजनीतिक दलों सहित सभी चुनावी हितधारकों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
ECINET न केवल 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब ऐप्स को एक ही मंच पर लाएगा, बल्कि इसके माध्यम से यूज़र इंटरफेस (UI) और यूज़र एक्सपीरियंस (UX) भी अत्यंत सरल और सहज होंगे। अब मतदाताओं को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने और बार-बार लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस क्रांतिकारी पहल की कल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के सम्मेलन में की थी। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे। ECINET का विकास अब अंतिम चरण में है, और इसकी साइबर सुरक्षा, कार्यक्षमता और उपयोग में सरलता को सुनिश्चित करने के लिए कड़े परीक्षण किए जा रहे हैं।
ECINET प्लेटफॉर्म पर शामिल किए जा रहे ऐप्स में Voter Helpline, Voter Turnout, cVIGIL, Suvidha 2.0, ESMS, Saksham और KYC App जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं, जिन्हें अब तक कुल 5.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
यह प्लेटफॉर्म लगभग 100 करोड़ मतदाताओं के साथ-साथ
- 10.5 लाख बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs)
- 15 लाख BLAs (राजनीतिक दलों के एजेंट)
- 45 लाख मतदान अधिकारी
- 4,123 EROs,
- 15,597 AEROs,
- और 767 DEOs
को भी सीधे लाभ देगा।
इसमें केवल अधिकृत ECI अधिकारी ही डेटा दर्ज करेंगे, जिससे डेटा की शुद्धता बनी रहेगी। किसी विवाद की स्थिति में वैधानिक प्रपत्रों में दर्ज मूल डेटा को मान्य माना जाएगा। ECINET द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी डेटा 1950 और 1951 के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1960 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1961 के निर्वाचन संचालन नियम और ECI के सभी निर्देशों के अनुरूप होंगे।
ECINET का उद्देश्य चुनाव प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल और एकीकृत बनाना है, ताकि मतदाता और अधिकारी दोनों का अनुभव तकनीक के साथ बेहतर और भरोसेमंद हो सके।
अब इंतजार है उस दिन का, जब भारत का हर मतदाता सिर्फ एक क्लिक में अपने चुनावी अधिकार और जानकारी तक पहुंच सकेगा।
