पुलिस के हत्थे अवैध रुप से चावल का परिवहन करते ट्रक चढ़ा है। इस ट्रक पर 25 टन चावल लदा हुआ था। चावल को गोंदिया ले जाने की जानकारी ट्रक ड्राइवर द्वारा पुलिस को दी गई, लेकिन किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पुलिस ने ट्रक व चावल को कब्जें में लेकर पड़ताल प्रारंभ कर दी है। संदेह है कि पीडीएस योजना के चावल को इस माध्यम से खपाया जा रहा था। इसमामले में पुलिस ने अत्यवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 4 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला जेवरा सीरसा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस को चिखली चौक के पास संदिग्ध हालत में ट्रक क्र. एमएच 30- एवी-1786 खड़ी मिली थी। संदेह का आधार पर जांच किए जाने पर ट्रक पर चावल लदा पाया गया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर चावल से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ में अकोला निवासी ट्रक ड्राइवर सय्यैद शौकत ने बताया कि किसी श्रीपाल जैन द्वारा इस चावल को चिखली से गोंदिया भेजने के लिए कहा था। ट्रक का मालिक मोहम्मद खान के होने की जानकारी सामने आई है। जिसके कहने पर ड्राइवर चावल को लेने पहुंचा था।
पुलिस को शक है कि पीडीएस योजना के चावल को अवैध रुप से बेचे जाने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को चावल की जांच के लिए सैंपल सौंप दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रक के साथ उस पर लदी चावल की 660 बोरियां अपने कब्जे में ले ली है और चावल के मालिक श्रीपाल जैन की पतासाजी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्रायवर सैय्यद शौकत, ट्रांसपोटर अजय अग्रवाल, श्रीपाल जैैैन, वाहन मालिक मोहम्मद खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाार 3,7 के तहत जुर्म दर्ज किया है।