बीजापुर के युवाओं ने विधानसभा में रचा इतिहास, नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का लिया संकल्प

रायपुर, 19 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवाओं ने आज राज्य की विधानसभा परिसर में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समक्ष नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

युवाओं का संकल्प: विकास की मुख्यधारा में शामिल होना

राज्य सरकार की ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर आए बीजापुर के इन युवा प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने कहा—
“हम अपने गांव, जिले और प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त देखना चाहते हैं और विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं।”

मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं की इस इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा,
“यदि क्षेत्र के युवा ठान लें, तो हम जल्द ही नक्सलवाद के अंधकार को समाप्त कर छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

‘नियद नेल्ला नार योजना’ से सुदूर क्षेत्रों में विकास की रोशनी

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत सुदूर गांवों तक सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह से महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी। केंद्र सरकार भी बस्तर और बीजापुर जैसे क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

युवाओं के लिए ऐतिहासिक अनुभव – पहली बार विधानसभा की कार्यवाही देखी

बीजापुर से आए सैकड़ों युवाओं के लिए यह यात्रा एक ऐतिहासिक अनुभव साबित हुई। उन्होंने विधानसभा परिसर का दौरा किया और दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही देखी

इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक धर्म कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने युवाओं से मुलाकात कर उनके विचार सुने।

‘सरकार आपके साथ है’ – उपमुख्यमंत्री का आश्वासन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार आपके गांवों में पक्की सड़कें, बिजली, शुद्ध पेयजल, राशन, चिकित्सा और आवास जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराएगी।

सशक्त युवा – सशक्त छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। जब युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो कोई भी ताकत क्षेत्र के विकास को रोक नहीं सकती।”

उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और इस बदलाव का हिस्सा बनने की अपील की।

नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा,
“हम आपके साथ हैं, आपके गांव के विकास और आपके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मिलकर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त, विकसित और समृद्ध राज्य बनाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *