भूमि के बदले नौकरी घोटाले में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ईडी कार्यालय पहुंचे

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। यह पेशी भूमि के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में हुई, जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुख्य आरोपी हैं।

राबड़ी देवी सुबह 10:30 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं। उनके साथ बड़ी बेटी और पटना की लोकसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं, जिनका नाम भी इस केस में शामिल है।

ईडी कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव जब ईडी कार्यालय पहुंचे, तो सैकड़ों राजद कार्यकर्ता वहां जुटे और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने लालू परिवार के समर्थन में नारे लगाए और इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया

तेज प्रताप यादव दोपहर में हुए पेश

राबड़ी देवी के बाद तेज प्रताप यादव दोपहर में ईडी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बिहार विधानसभा के सत्र में भाग लिया

राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर लगाया आरोप

इस मौके पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा,
“बीजेपी जब भी किसी राज्य में चुनाव लड़ती है, तो अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। हमने यह झारखंड और दिल्ली में देखा था, अब बिहार में हो रहा है।”

क्या है भूमि के बदले नौकरी घोटाला?

यह घोटाला यूपीए सरकार के दौरान उस समय का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे में नौकरियां दिलवाने के बदले जमीन ली गई। इस केस में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी हेमा और अन्य परिवार के सदस्यों के नाम भी शामिल हैं।