नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट के बाद युवा मोर्चा ने किया गांधी परिवार का पुतला दहन, कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा नेता

भिलाई/दुर्ग: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित होकर युवा मोर्चा ने रैली निकालते हुए कांग्रेस भवन के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी देखने को मिली।

इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक सांवला राम डहरे, सभापति श्याम शर्मा, प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, जिला महामंत्री विजेंद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, सानिध्य चंद्राकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “पहले से ही जमानत पर चल रहे लोग जब बार-बार एफआईआर में सामने आते हैं, तो यह उनके भ्रष्ट आचरण को प्रमाणित करता है। कांग्रेस की शुरुआत से ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। सोनिया और राहुल गांधी ने आधुनिक डकैतों की तरह 50 लाख में 5000 करोड़ की संपत्ति कब्जाई, फर्क बस इतना है कि वे घोड़े और राइफल के बजाय कंपनी के नाम पर यह खेल खेलते हैं।”

सुरेंद्र कौशिक ने कहा, “ED की चार्जशीट से स्पष्ट है कि कांग्रेस का एक बड़ा षड्यंत्र उजागर हुआ है। अब कांग्रेस न्यायपालिका पर दबाव बनाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए धरना-प्रदर्शन को हथियार बना रही है। लेकिन देश की एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।”

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से करप्ट रही है। अब जब जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है तो पूरी पार्टी बौखला गई है और जगह-जगह धरना देकर केवल मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।”

अमित मिश्रा ने कहा, “गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड की हजारों करोड़ की संपत्ति बिना एक पैसा निवेश किए हथियाने की कोशिश की। ईडी की चार्जशीट इसका प्रमाण है।”

इस पुतला दहन कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह, दीपक चोपड़ा, विजय जायसवाल, मनोज सोनी, दिनेश देवांगन, राजा महोबिया, राकेश दुग्गड़, शिव चंद्राकर, अजय तिवारी, प्रितपाल बेल, मनमोहन शर्मा, महेंद्र लोढ़ा, कमलेश फेकर, कौशल साहू, शशी भगत, तरुण सिंह, नितेश साहू, शुभम शर्मा, विक्रम सिंह ठाकुर, अभिषेक पांडेय, नवीन सिंह जैसे कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *