भिलाई: दुर्ग जिले के तालपुरी बी ब्लॉग में सोमवार (17 मार्च 2025) को एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। श्री संजय बहादुर के मकान में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को इसकी जानकारी दी गई।
दमकल की टीम ने बहादुरी से पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की एक दमकल टीम मौके पर रवाना हुई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। अग्निशमन कर्मियों ने जान की परवाह किए बिना जलते हुए घर में घुसकर आग पर नियंत्रण पाया। मौके पर एक दमकल गाड़ी से पानी का उपयोग किया गया, जिससे आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अग्निशमन दल की बहादुरी
इस घटना में अग्निशमन दल प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में फायरमैन रामनाथ कुर्रे, टिकेंद्र कुमार, धनऊ, संतोष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को समय रहते काबू में कर लिया। अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जिला अग्निशमन अधिकारी की प्रतिक्रिया
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने अग्निशमन दल के साहसिक कार्य की सराहना की और कहा कि “फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।”
इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।
