छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बाद बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी के बाद लौट रही ईडी टीम की गाड़ियों पर हमले का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

ईडी छापे पर भूपेश बघेल का बयान

भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, “जब-जब मैंने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं, तब-तब मेरे खिलाफ छापा पड़ा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “जब कवासी लखमा ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सवाल किया, तो उनके खिलाफ ईडी पहुंच गई। अब जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन के भीतर ईडी की टीम मेरे घर पहुंच गई।”

बिलासपुर में कांग्रेस नेता सिद्धांशु मिश्रा गिरफ्तार

इस बीच, बिलासपुर में पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा को जमीन घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने खसरा नंबर बदलकर किसी और की जमीन को बेचा। सरकंडा थाना पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेज दिया है।

गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। 11 मार्च को रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची ले जाते वक्त उसने पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया।

एनसीसी कैडेट्स को मिल रही एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एनसीसी कैडेट्स को एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 3 CG Air Squadron Raipur के तहत युवा माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट (Micro Light Aircraft) उड़ाना सीख रहे हैं। यह प्रशिक्षण आगडीह हवाई पट्टी पर दिया जा रहा है।

कृषक पंजीयन में सुस्ती पर 7 तहसीलदारों को नोटिस

बिलासपुर जिले में ऑनलाइन कृषक पंजीयन की धीमी प्रगति को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सीपत, सकरी और तखतपुर के तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

राजनीतिक घमासान जारी

ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है, जबकि सरकार का कहना है कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *