मामूली विवाद के चलते सरेराह जीआई तार लदी ट्रक को लूटने के मामले का खुलासा पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के बाद ही कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं लूटी गई ट्रक को लदें हुए माल के साथ बरामद भी कर लिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। ट्रक क्र. सीजी 04 एलडी 5741 से 25 टन जीआई तार को रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था। रास्ते में अंजोरा मार्ग पर विस्टा कार सवारों से ट्रक चालक का विवाद हो गया था। जिसके बाद इस ट्रक को अंजोरा के अपोलो कालेज के पास गुरुवार की रात इस विस्टा कार सवारों ने ओव्हर टेक कर रोका और ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर उससे ट्रक छीन ली और मौके से फरार हो गए। लूट की इस वारदात की शिकायत सिधी (मध्यप्रदेश) निवासी कुंजलाल साहू ने पुलिस में की। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी प्रारंभ कर दी थी। इसी दौरान ट्रक में लगे जीपीएस से पुलिस को ट्रक के नेहरु नगर की ओर जाने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने नेहरु नगर के पास स्थित बलिया ढाबा के पास से देर रात ही लूट के आरोपियों को दबोच लिया और ट्रक को अपने कब्जें में ले लिया।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में लेकर उस पर लदा जीआई तार भी बरामद कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए राजीव नगर, सुपेला निवासी रोशन यादव (23 वर्ष), कातुलबोर्ड निवासी पंकज राय दफा 394 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजदिया गया है। वहीं लूट में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 11-इ-1777 को जब्त कर लिया गया है। इस वारदात का खुलासा करने में अंजोरा चौकी प्रभारी देवशरण सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, बिहारी ध्रुव, कांस्टेबलरोशन भुवाल, लक्ष्मण राव तथा किशोर भगत की विशेष भूमिका रही।