भारत में अवैध रुप से निवास कर रही बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार, युवती से विवाह करने वाला युवक भी गया जेल

वीसा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने वाली बांग्लादेश की युवती को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी युवती ने भारतीय नागरिकता के दस्तावेज भी बनवा लिए है। साथ ही एक युवक से विवाह भी कर लिया था। युवती को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंगबोर्ड की 32 एकड़ कॉलोनी का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बांग्लादेश की मूल निवासी युवती आशा अख्तर अवैध रुप से भारतीय नागरिकता हासिल कर निवास कर रही है। युवती वीसा पर भारत आई थी और उसके वीसा की अवधि 29 अक्टूबर 2019 को समाप्त हो गई है। युवती भिलाई के हेमेन्द्र पराडकर से विवाह कर लिया था और प्रिया पराडकर बनकर उसके साथ निवास कर रही थी। युवती ने भारतीय नागरिकता से संबंधित दस्तावेज भी बनवा लिए थे। सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर दंपत्ति को अपने कब्जे में लिया। युवती के बाग्लादेशी नागरिक होने और भारतीय नागरिकता से संबंधित दस्तावेंज बना लिए जाने का खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अवैध रुप से भारत में रहने की जानकारी होने के बाद भी हेमेंद्र पाडेकर को भी युवती को अपने साथ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 467, 468, 471 के साथ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 (1) तथा विदेशी विषयक अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्रवाई की गई है।