रिचार्ज की रकम वापसी के फेर में युवती ने गवांए 2 लाख, अंजान ने एनीडेक्स एप डॉउनलोड़ कराकर हड़प ली रकम

रिचार्ज की रकम वापस लेने के फेर में एक युवती को 2 लाख रु. से हाथ धोना पड़ गया। अंजान व्यक्ति ने एक एप डॉउनलोड करा कर बैंक डिटेल मांगे और खाता से 2 लाख रु. की रकम निकाल ली। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। ठगी का शिकार हुई युवती प्रतिमा महांति (25 वर्ष) सेक्टर 10 की निवासी है। प्रतिमा द्वारा पिछली 4 सितंबर को अपने डी-टू-एच के लिए 350 रु. का रिचार्ज कराया था। जिसकी अवधि एक माह थी लेकिन रिचार्ज 20 दिन में खत्म हो गया। जिस पर युवती ने कंपनी के कस्मटरकेयर से बात की। जिस पर कस्टमर केयर ने समस्या का किसी प्रकार से निराकरण कराने में असमर्थता जताई। जिसके बाद 24 सितंबर को युवती के मोबाइल पर 9330094906 नंबर से काल आई कि उसकी समस्या का समाधान वह कर देगा। जिसके बाद रिचार्ज किस माध्यम से किया था कि जानकारी ली और ऐनीडेक्स नाम का एप डॉउनलोड कराया। उसका ओटीपी. मांगा और बैंक संबंधी जानकारी मांगी। बैंक संबंधी जानकारी देने से इंकार करने पर उसने एप में ही सभ जानकारियां टाइप करने की सलाह दी। एप में जानकारी टाइप करने के बाद उसने पेटीएम को ओपन करने बोला। जिसके बाद युवती के खाता से 2 लाख रु. की रकम निकाल ली गई। जिसके बाद कॉल आने वाले नंबंर पर फोन करने पर पैसे जल्द वापस हो जाने का आश्वासन मिला। काफी समय तक रकम वापस नहीं मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दफा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।