मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब यह जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुजर रहा था। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के बीच नारेबाज़ी के बाद पत्थरबाज़ी शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
गुना के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा, “शनिवार को शोभायात्रा जब कर्नलगंज मस्जिद के पास पहुंची, तब दोनों समुदायों के बीच नारेबाज़ी हुई। हमें जानकारी मिली कि इसके बाद पत्थरबाज़ी भी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया और स्थिति को 15-20 मिनट के भीतर नियंत्रण में ले लिया गया।”

घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने स्थिति पर पूरी नजर रखते हुए कहा है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।
