सुर्ख़ियों में चावल व्यापार: जशपुर में राइस मिल संचालक की हैवानियत, पिता-पुत्र को बंधक बनाकर की मारपीट

जशपुर। रायगढ़ जिले के लैलूंगा से चावल बेचने के लिए आए एक पिता-पुत्र के साथ मारपीट और बंधक बनाए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि जशपुर के पत्थलगांव स्थित कमला राइस मिल के संचालक परशुराम अग्रवाल, उनके बेटे आयुष अग्रवाल और भतीजे श्रीराम कुलर वाला ने मिल में सौदा न होने के बाद पिता-पुत्र को रोका, बुरी तरह पीटा और फिर घर ले जाकर बंधक बना लिया।

पीड़ित मुकेश अग्रवाल और उनके बेटे यश अग्रवाल ने पत्थलगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वे धान व चावल लेकर बिक्री के लिए कमला राइस मिल आए थे। सौदा तय न होने पर जब वे लौटने लगे तो परशुराम, आयुष और श्रीराम ने कार से पीछा कर शिवपुर के पास उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों को जबरदस्ती अपने घर ले जाकर करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

इतना ही नहीं, पीड़ितों का आरोप है कि उनसे तीन लाख रुपये नगद भी छीन लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा के व्यापारियों ने पुलिस की मदद से दोनों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लाई, जहां एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ।

पत्थलगांव पुलिस ने मुकेश अग्रवाल की शिकायत पर परशुराम अग्रवाल, आयुष अग्रवाल और श्रीराम कुलर वाला के खिलाफ धारा 140(3), 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मारपीट की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *