खादी को मिला नया सारथी! मुख्यमंत्री श्री साय ने किया राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण समारोह में संबोधन, बांस उद्योग और डिजिटल ग्रामों की मिली नई सौगात

रायपुर, 14 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने श्री पांडेय को नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 10 महिला हितग्राहियों को बांस टूल किट प्रदान कर महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण रोजगार को प्रोत्साहन दिया गया। मुख्यमंत्री ने श्री पांडेय की संगठनात्मक दक्षता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव से खादी बोर्ड को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “खादी सिर्फ कपड़ा नहीं, आत्मनिर्भर भारत की पहचान है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ‘लोकल फॉर वोकल’ के जरिए हमें देशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

उन्होंने बताया कि वे स्वयं हर साल एक बार खादी वस्त्र खरीदते हैं। उन्होंने खादी के साथ-साथ बांस उद्योग के नवाचारों की भी प्रशंसा की — जैसे क्रैश बेरियर, ट्री गार्ड और सजावटी गुलदस्ते, जो अब ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हो रहे हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के एक गांव की भी सराहना की, जहाँ बांस के मीनार और क्रैश बेरियर बनाए गए हैं, जिसे केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भी सराहा।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के बस्तर दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहाँ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा दिया गया बांस का गुलदस्ता शाह जी को बेहद पसंद आया।

🌐 डिजिटल ग्रामों की ओर एक और कदम

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” के लिए कॉमन सर्विस सेंटर और सरपंचों के बीच एमओयू हुआ है। 24 अप्रैल पंचायत दिवस से ये केंद्र नगद भुगतान और अन्य सरकारी सेवाएं ग्रामवासियों को एक ही स्थान पर प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री गजेंद्र यादव, श्री अमर अग्रवाल, श्री अनुज शर्मा, श्री धरमलाल कौशिक, श्री प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *