महाराष्ट्र को रेलवे क्षेत्र में अब तक ₹1.73 लाख करोड़ की सौगात: अश्विनी वैष्णव का ऐलान

मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने अब तक महाराष्ट्र से जुड़े रेलवे परियोजनाओं के लिए ₹1,73,804 करोड़ की मंजूरी दी है। इस ऐलान के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैष्णव ने कहा, “अब तक महाराष्ट्र से जुड़े कुल ₹1 लाख 73 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई है, जिसमें बुलेट ट्रेन, विभिन्न रेल कॉरिडोर और रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है।”

रेल मंत्री ने 2025-26 के केंद्रीय बजट का भी जिक्र किया और बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र के लिए ₹23,778 करोड़ का बजटीय आवंटन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस फंडिंग में बल्हारशाह-गोंदिया डबलिंग प्रोजेक्ट (240 किमी) को ₹4,819 करोड़ की मंजूरी मिली है। यह प्रोजेक्ट उत्तर-दक्षिण गलियारे को मजबूत करेगा और विदर्भ और मराठवाड़ा जैसे आकांक्षी जिलों को जोड़ने का काम करेगा।

वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक सोच की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के पिछड़े क्षेत्रों तक रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बल मिलेगा।”

केंद्रीय मंत्रिमंडल की यह बैठक 9 अप्रैल को हुई थी, जिसमें रेलवे विकास परियोजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत “कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वॉटर मैनेजमेंट” योजना को भी मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *