बिलासपुर, 10 अप्रैल:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सात साल की मासूम बच्ची ने अपनी सूझबूझ और साहस से एक दरिंदे के चंगुल से खुद को बचा लिया। आरोपी युवक बच्ची को 500 रुपये का लालच देकर ले जा रहा था और उसके साथ दुर्व्यवहार करने की नीयत रखता था।
घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। सात साल की बच्ची, जो दूसरी कक्षा की छात्रा है, अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी 20 वर्षीय परमेश्वर पटेल नामक युवक वहां पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसला कर 500 रुपये का नोट दिखाकर अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने बच्ची के साथ गलत काम करने की शर्त रखी।

हालांकि, बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए रास्ते में ही डरकर उसका हाथ छुड़ाया और तेजी से घर की ओर भागी। रास्ते में उसे उसका चाचा मिल गया, जिसे देखकर बच्ची ने उसे कसकर पकड़ लिया और डरते-डरते पूरी बात बताई। इसके बाद बच्ची के चाचा और परिजन तुरंत हरकत में आए और आरोपी की जमकर धुनाई कर उसे तोरवा थाना पहुंचाया।
थाना प्रभारी अभय बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बच्ची की बहादुरी और समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
यह घटना न केवल एक मासूम की हिम्मत को सलाम करने वाली है, बल्कि समाज को सतर्क रहने का संदेश भी देती है।
