रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के तीसरे संस्करण का आयोजन कल 20 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा। तालकटोरा स्टेडियम में इंटरैक्शन प्रोग्राम का तीसरा संस्करण, भारत और विदेश के छात्रों और शिक्षकों के क्रॉस सेक्शन के साथ परीक्षा पर चर्चा सुबह 11.00 बजे से प्रारंभ होगी।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से लिलेश, बालोदाबाजार से युगल जैन, कबीरधाम से अपूर्वी गुप्ता, कोरबा से निलाब्जो दास, अंबिकापुर से आशुतोष भारती, भिलाई से आदित्य पद्माकर, बिलासपुर से सुप्रीया प्रसाद और निर्वेद मिश्रा, रायपुर से सुभम जाना और सुजाता देवांगन, जगदलपुर से कोनिका जैन, अंबिकापुर से अदिति सिंह, कोरबा से कुबेर धुर्वे, दुर्ग से जोया परवीन, बलरामपुर से सुहानी प्रजापति, रायगढ़ से हिमांशु गबेल, गरियाबंद से रविन्द्र यादव, बेमेतरा से कविता ध्रुव और राजनांदगांव से हर्षिता तारम तथा शिखा पाटनी शामिल होंगे।