बिलासपुर (कोनी): छत्तीसगढ़ के कोनी थाना क्षेत्र की एक गरीब मजदूर महिला शिवकुमारी सूर्यवंशी को मोबाइल पर 25 लाख रुपये और सोने के जेवर जीतने का झांसा देकर ठगों ने ₹1,23,880 की भारी ठगी कर ली। ठग ने खुद को अमनप्रीत नामक व्यक्ति और यूके का निवासी बताकर महिला को कॉल किया और धीरे-धीरे किश्तों में बड़ी रकम ऐंठ ली।
कैसे हुआ धोखा?
पीड़िता ने बताया कि 19 अगस्त 2023 की शाम 4 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को यूके निवासी अमनप्रीत बताया और कहा कि “आपके नाम पर ₹25 लाख और सोने के जेवरों का इनाम लगा है।”

जब महिला ने पैसे न होने की बात कही, तो ठग ने पार्सल छुड़वाने के नाम पर उधार लेकर पैसे भेजने का दबाव बनाया। महिला ने गांव के दुकानों से उधार लेकर अलग-अलग तारीखों पर ₹12,000 से ₹23,000 तक की रकम PhonePe के माध्यम से भेजी।
भेजी गई कुल रकम:
- 18 अगस्त – ₹11,880
- 19 अगस्त – ₹12,000 व ₹23,000
- 20 अगस्त – ₹18,000 व ₹19,000
- 24 अगस्त – ₹20,000
- 28 अगस्त – ₹5,000
- 30 अगस्त – ₹15,000
कुल राशि: ₹1,23,880
अब पुलिस कर रही जांच
पीड़िता ने जब ठगी का एहसास हुआ तो कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठग के मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि ये मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है और आम लोगों को इस तरह के इनाम या पुरस्कार से जुड़ी कॉल्स से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
