फैमली कोर्ट के ट्रांसफर पर अधिवक्ता संघ ने जताया सांकेतिक विरोध

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। डिस्ट्रिक कोर्ट में संचालित फैमली कोर्ट को अंयत्र स्थानानंतरित किए जाने का विरोध जिला अधिवक्ता संघ द्वारा किया गया है। विरोध स्वरुप शुक्रवार को सभी अधिवक्ता एक घंटे के लिए सांकेतिक रूप से समस्त न्यायालयीन कार्यो से प्रथक रहे। अधिवक्ता जिला न्यायालय में संचालित चार फैमिली कोर्ट को न्यायालय से अन्य दूसरे स्थान पर ले जाने की प्रारंभ प्रक्रिया का विरोध कर रहे थे।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जिला न्यायालय परसिर से फैमली कोर्ट को स्थानांतरित कर दिए जाने से उन्हें पैरवी करने में काफी परेशानी का सामना करना पडेंगा। इस संबंध में संघ की ओर से पूर्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग व माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के जिम्मेदार लोग को अवगत करा दिया था। उन्होंने जिला न्यायालय के रिक्त कमरों, न्यायालय के समीप ही रिक्त अभियोजन कार्यालय व उपभोक्ता फोरम के रिक्त कमरों में इन फैमिली कोर्ट प्रथक -प्रथक चालू करने सुझाव दिया था। जिस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किए जाने के कारण अधिवक्ताओं ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है। संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, महिला उपाध्यक्ष पूजा मोंगरी, सचिव रविशंकर सिंह, सहसचिव किशोर यादव, कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन आदि पदाधिकारियों ने विरोध में सहयोग प्रदान करने के लिए अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।