दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ एस. के. निवसकर के घर पर मंगलवार की सबेरे ईओडब्लू की टीम द्वारा दबिश दी गई है। मामला आय से अधिक संपत्ति का होना बताया जा रहा है। यह दबिश निवसकर के सिंधिया नगर स्थित निवास पर दी गई है। ईओडब्लू की टीम द्वारा मकान में आवाजाही पर रोक लगा कर जांच की जा रहीं है।