विवाहिता द्वारा अपने पति से वाट्सअप पर की जा रही चेटिंग के संबंध में पूछना काफी भारी पड़ गया। पूछताछ से नाराज पति ने पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इस विवाद में विवाहिता ने अपनी सास व डेढ़ सास द्वारा भी पति का साथ दिए जाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पोटिया चौक स्थित कुंदरापारा का है। 31 दिसंबर की रात लगभऊग 10 बजे पीडि़ता पिंकी दुबे का पति ओमप्रकाश वाट्सअप पर किसी के साथ चैटिंग कर रहा था। जिसके संबंध में पूछताछ किए जाने पर ओमप्रकाश नाराज हो गया और अपनी पत्नि के साथ गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पूजा का सास बिसाहिन बाई तथा डेढ़ सास सुंदरी बाई ने भी बीच बचाव करने की बजाए उसके साथ झूमाझटकी कर दी। इस मामले की शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।