नशे के सौदागर पकडाए, दुर्ग पुलिस ने बरामद की 5 लाख रुपए की ब्राउन शुगर, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस बल और नारकोटिक्स सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने युवाओं को नशे के गर्द में डुबोने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी नागपुर से ब्राउन शुगर बुलाकर यहां नशे का कारोबार संचालित कर रहे थे। उनके कब्जें से 5 लाख रुपए की कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की गई है । इस मामले में पुलिस के हत्थे नागपुर से ड्रग्स की सप्लाई करने वाले आरोपी को भी चढ़ा है।

दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र में एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध अभियान प्रारंभ किया गया है। एएसपी सिटी संजय ध्रुव, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव नारकोटिक सेल प्रभारी डीएसपी नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का के नेतृत्व में एसआई मुकेश सोरी एवं टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश में 5 लाख रुपए की कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नागपुर के मोमिनपुरा बकरा मंडी , फुटबॉल ग्राउंड के पास निवासी मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला निवासी शातिर शराब तस्कर उरला निवासी पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार (23 वर्ष) और शिवपारा निवासी प्रिंस उर्फ गौतम महार (33 वर्ष) को उपलब्ध कराता है। जिसके आधार पर घेराबंदी कर शिवपारा तालाब किनारे बिजली पोल रोशनी के नीचे नशे का करोबार करने बैठे तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 265 पुड़िया में 265 ग्राम ब्राउन शुगर बिकी रकम नगदी 4,000 रूपये जुमला किमती 5,00,000 रूपये जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर स्वापक औषधी और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 21 (बी), 27 (अ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का, उप निरीक्षक मुकेश सोरी , एएसआई किरेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल योगेश चंद्राकर , संतोष मिश्रा , कांस्टेबल जावेद खान, प्रदीप सिंह, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, फारूख खान, रामसिंग की भूमिका सराहनीय रही।