रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित किए जाने संबंध में सरकार ने आज अपना रुख साफ कर दिया। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। लोक शिक्षण संचालक सुनील जैन ने कहा है कि सरकार का आदेश बिल्कुल स्पष्ट है। परीक्षा ऑफलाइन ही कराई जाएगी। बिलासपुर के केवल एक स्कूल ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया था, उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
स्कूलों में परीक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से भ्रम फैला हुआ था। कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय भी इस मांग को लेकर माहौल बना रहे हैं। पिछली 17 फरवरी को बिलासपुर में स्कूल शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने स्थानीय सेंट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन को एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने कहा, स्कूल शिक्षा संचालक की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश हुआ है। बोर्ड की परीक्षाएं नियमानुसार होंगी। संयुक्त संचालक ने लिखा, संचालक लोक शिक्षण के निर्देश के मुताबिक स्थानीय व्यवस्था एवं कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएं। इस पत्र में उन्होंने विधायक शैलेश पाण्डेय की सिफारिश का भी हवाला दिया था। इसके बाद बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी स्कूलों में परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की बात कहना शुरू कर दिया। इसको लेकर पूरे प्रदेश में भ्रम फैला।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पहले ही ऑनलाइन परीक्षा के किसी प्रस्ताव से इनकार कर चुके हैं। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा था, स्कूलों की परीक्षा में अभी ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। ऐसे में स्कूल भी खुलेंगे और परीक्षाएं भी सामान्य तौर पर ली जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के ऑफलाइन आयोजन का आदेश जारी कर चुका है। परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। इन परीक्षाओं के लिए 6 लाख 83 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। बोर्ड ने 6 हजार 787 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है।