भिलाई (छत्तीसगढ़)। नौकरी लगाने के नाम पर ली गई रकम को वापस करने मोहलत हासिल करने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले की आरोपी व पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त औजार सहित अन्य समान को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जब्त कर लिया है।
हत्या की इस वारदात को 24-25 जनवरी की रात अंजाम दिया गया था। चरोदा निवासी सूनील शर्मा अपने घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला था। सुनील की पत्नी रानी बगल के कमरे में अपनी दो बेटियों के साथ सो रही थी। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। रानी ने मोबाइल से अपनी मां से संपर्क किया और मां के पहुंचने के बाद घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल प्रारंभ की। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बद्रीनारायण मीणा द्वारा एएसपी सिटी संजय ध्रुव , सीएसपी पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर की आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित किए जाने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सूत्र मृतक की पत्नी रानी का मोबाइल लगा। जिसमें वारदात की रात की गई चैटिंग को डिलिट किया गया था। इसके अलावा रानी की घनिष्टता चरोदा के पंचशील नगर निवासी धीरज कश्यप से होने की जानकारी भी सामने आई। दोनों से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ।
पूछताछ में जानकारी सामने आई कि मृतक की पत्नि रानी शर्मा (35 वर्ष) का प्रेम संबंध धीरज कश्यप (40 वर्ष) के साथ है। धीरज ने रानी के साथ मिलकर संदीप नामक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर रकम ली थी। जिसे वापस करने के लिए संदीप दबाव बना रहा था। साथ ही 25 जनवरी तक रकम वापस नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी भी दी थी। आरोपियों द्वारा रकम वापसी के लिए भारतीय एक्सा एवं लाईफ इन्शुरेन्स से लोन लेकर संदीप का रकम वापस करने का प्रयास भी किया जा रहा था किन्तु लोन सेक्शन नहीं हो रहा था। वहीं दोनों अपने बीच से सुनील शर्मा को हटाना भी चाहते थे। उनका मानना था कि सुनील की हत्या कर देते हैं तो रकम वापसी के लिए पति की मृत्यु का बहाना बनाकर मोहलत ली जा सकती है। जिसके बाद हत्या की योजना बनाई गई। घटना की रात को धीरज मृतक सुनील शर्मा के घर गया दरवाजा खटखटाने पर प्रेमिका रानी शर्मा ने दरवाजा खोला मृतक अपने कमरे में सो रहा था। धीरज अपने साथ में के सव्वल से मृतक के सिर में वार किया जब उसके मुँह कराहने की अवाज निकलने लगी जो बाहर ना जाये सोचकर मृतक की पत्नि रानी शर्मा द्वारा दुपट्टे से मुँह को दबा दिया गया। उसके बाद दोनों मृतक के कमरे से बाहर निकले धीरज की प्रेमिका रानी अपने कमरे चली गई और धीरज के द्वारा उसके कमरे का बाहर से कुंडी बंद कर दिया। जिसके बाद धीरज कोविड पाजिटिव्ह होने के कारण चंदुलाल चन्द्राकर मेमोरियल हास्पीटल कचान्दुर में भर्ती हो गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर धीरज कश्यप को हिरासत में ले लिया गया।

