दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कालीचरण की गिरफ्तारी के मामले में भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति करना दुर्भाग्यजनक है। नरोत्तम मिश्रा के बयान से साफ झलक रहा है कि वे कालीचरण को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। राजेन्द्र साहू ने आरोप लगाया कि कवर्धा में प्रायोजित हिंसा फैलाने के बाद धर्मसंसद में विवादित बयान के जरिये छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का षड्यंत्र भाजपा रच रही है।
राजेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक अपराधी को मध्यप्रदेश से पकड़ा था जिसका बाद में एनकाउंटर कर दिया गया। उस समय नरोत्तम मिश्रा ने कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के कारण इस मामले में हुई कार्रवाई से नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता तिलमिला गए हैं।
राजेंद्र ने सवाल किया कि अपराधी विकास दुबे से लेकर महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण तक सारे अपराधी मध्यप्रदेश में ही शरण क्यों ले रहे हैं। क्या मध्यप्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन गई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा के इशारे पर ही कालीचरण ने बापू के खिलाफ बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा सहित भाजपा नेता गोडसे को मानने वाले हैं। इसी कारण वे कालीचरण को प्रश्रय दे रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है। किसानों आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं की आमदनी बढ़ाने का काम सफलता पूर्वक किया है। लेकिन भूपेश सरकार द्वारा कराए जा रहे समग्र विकास से भाजपा को तकलीफ हो रही है। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों से घटे घटनाक्रमों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा को छत्तीसगढ़ के विकास और गरीबों, आदिवासियों, किसानों के हित में लिए गए फैसले रास नहीं आ रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा हरेक नागरिक के खाते में 15 लाख, महंगाई कम करने, हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने जैसे वादों को पूरा करने में विफलता को छुपाने के लिए देश में गलत बयानबाजी कर अशांति का माहौल पैदा कर रहे हैं। कवर्धा में प्रायोजित तरीके से हिंसा फैलाने के बाद अब रायपुर में धर्मसंसद के आयोजन में महात्मा गांधी के खिलाफ की गई घृणित बयानबाजी से राज्य में हिंसा और अशांति फैलाने की साजिश भाजपा द्वारा रची जा रही है। भाजपा के इन हथकंडों को पूरा देश अच्छी तरह समझ रहा है। देश और प्रदेश की समझदार जनता भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगी।