कालीचरण की नए साल की शुरुआत होगी जेल से, अदालत के आदेश पर जेल दाखिल, मामला महात्मा गांधी के अपमान का

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट की ओर से मिले आदेश के बाद कालीचरण की नए साल की शुरुआत अब जेल से होगी। कोर्ट ने कालीचरण की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 13 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया। सुनवाई के दौरान कालीचरण के वकीलों की ओर से जमानत के लिए तमाम दलीलें दी गई। वहीं सरकार की ओर से पेश वकील ने उन्हें जेल भेजने की मांग की। बता दें कि इससे पहले कालीचरण को कोर्ट ने पूछताछ के लिए दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा था। उस दौरान रायपुर कोर्ट ने कालीचरण के वकीलों की दलील को अस्वीकार कर दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद रिमांड अवधि समाप्त होने से पहले ही कालीचरण को अदालत के सामने पेश कर दिया था। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेजे जाने का आदेश दिया गया है।