बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में आया चिटफंड कंपनी का एक और फरार आरोपी, 18 तौला सोना सहित लाखों की नगदी जब्त

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। चिटफंड कंपनियों के माध्यम से निवेशकों की करोड़ों की रकम हडप करने वालें फरार आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने करीबन 17 प्रकरणों के करोड़ों के चिटफंड ठगी के मामले में दो सप्ताह के भीतर लगातार तीसरी बार जी एन गोल्ड कंपनी के फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी तथा मंजुला गोस्वामी पति शैलेन्द्र बन गोस्वामी निवासी मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी के खिलाफ धारा 420,120(बी) 34 तथा निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 की धारा 4,5,6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

एएसपी रूरल रोहित झा ने बताया कि आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी प्रकरण में गिरफ्तार होकर जमानत पश्चात फरार चल रहा था। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। सूचना के आधार पर आरोपी को सालासार ग्रीन कालोनी सरोना रायपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 18 तोला सोना तथा एक लाख 09 हजार रूपये नगद बरामद किया गया। जिले में कंपनी के माध्यम से लगभग 5 कड़ोर की ठगी की गई है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगभग 17 अपराध में करोड़ो की ठगी की गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही हेतु जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर बिलासपुर के मार्गदर्शन में लगातार पतासाजी की जा रही है। इसी के अंतर्गत चिंटफंड के नोडल अधिकारी एएसपी रूरल रोहित कुमार झा द्वारा विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा जी.एन.गोल्ड के फरार आरोपीयो की पतासाजी हेतु संयुक्त टीम गठित थाना बिल्हा, कोटा व सायबर से टीम गठन किया गया है। जीएन गोल्ड कम्पनी के विरूद्ध बिलासपुर जिले में थाना कोटा तोरवा बिल्हा रतनपुर तखतपुर सरकंडा मस्तूरी बिल्हा में 07 प्रकरण एवं राज्य के अन्य जिले जिनमें धमतरी कोरबा सूरजपुर रायपुर दुर्ग बेमेतरा शामिल हैं में कुल 10 अपराध दर्ज है। जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये है।
इससे पहले प्रकरण के आरोपी डायरेक्टर सतनाम सिंह रंधावा को गिरफतार कर प्रकरण मान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। दिसम्बर माह में ही हरियाणा से नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। महाराण्ट्र गोंदिया से खेमेन्द्र बोपचे को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी कराने में सायबर सेल एसआई मनोज नायक, सागर पाटण थाना बिल्हा, पारस पटेल, थाना कोटा- दिनेश चन्द्रा, श्याम गढ़ेवाल, एएसआई बंजारे, महिला कांस्टेबल योगिता कैवर्त, कांस्टेबल शैलेन्द्र दिन्कर, सायबर सेल- कांस्टेबल दीपक की विशेष भूमिका रही।