धर्मान्तरण के खिलाफ निकली बाइक रैली, डॉ रमन ने कहा छत्तीसगढ़ में चल रही तुष्टीकरण की राजनीति

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत आज रामभक्तों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। रैली का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा यहां राजेंद्र पार्क चौक पर किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है। जिसका ताजा उदाहरण कवर्धा में हुई घटना है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के प्रतिको का अपमान छत्तीसगढ़ का हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्ज में डूबी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसी प्रकार का विकास नहीं कर पाए रही, बल्कि तुष्टीकरण और धर्मान्तरण के माध्यम से राज्य में डेमोग्राफिक चेंज लाने का प्रयास कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे धर्म जागरण अभियान की सराहना भी की। इस आयोजन में समिति अध्यक्ष मनीष पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण तेजी से जारी है। हर समाज के लोगों को दबाव, इलाज, पैसे का लालच देकर धर्मान्तरित किया जा रहा है। जिससे डेमोग्राफिक चेंज आ रहा है और छत्तीसगढ़ के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसके विरोध में हजारों नवयुवक रैली कर निकल रहे हैं। जो सराहनीय है। इस कुचक्र को रोकने के लिए समझाइश के साथ जागृति भी जरूरी है। उन्होंने कहा धर्मांतरण सिर्फ ट्राइबल क्षेत्र में ही नहीं हो रहा है बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ इसकी चपेट में है।
बता दें कि श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दुर्ग व भिलाई में धर्मांतरण के विरोध में जनजागरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसके तहत समिति के सदस्यों द्वारा सभी हिंदू समाज के लोगों से एकजुट होने और धर्मांतरण को रोकने के लिए सहयोग दिए जाने का आव्हान किया गया। आज रविवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। भिलाई के लाल मैदान पावर हाउस से प्रारंभ रैली दुर्ग भिलाई के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात समाप्त हुई।