अमित शाह का खुलासा, वक्फ एक्ट से लेकर 26/11 तक पर बोले कड़े शब्द

नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने News18 Rising Bharat Summit 2025 के मंच से कई दिलचस्प और अहम मुद्दों पर बेबाक़ी से अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बचपन के नाम ‘पूनम’ से लेकर नागरिकता संशोधन कानून (CAA), वक्फ एक्ट, नक्सलवाद, तुष्टीकरण की राजनीति और 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी तक पर विस्तार से बात की।

बचपन का नाम था “पूनम”

शाह ने बताया कि उनका नामकरण उनकी बुआ के अनुसार पांच साल की उम्र में तय होना था। “चूंकि मेरा जन्म शरद पूर्णिमा को हुआ था, इसलिए सभी मुझे ‘पूनम’ कहकर बुलाते थे। ये कोई रहस्य नहीं, गांवों में बच्चों को इस तरह बुलाया जाना आम बात है,” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा।

जब शाह से पूछा गया कि क्या उन्होंने 11 साल की उम्र में अमेरिका भेजे जाने के डर से घर छोड़ा था, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मैं भारत छोड़ने की कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं यहीं लड़ूंगा, यहीं जिऊंगा।

तुष्टीकरण और कांग्रेस पर निशाना

गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “तुष्टीकरण एक जहरीली विचारधारा है। जो लोग तुष्टीकरण करते हैं, वे देश के खिलाफ खड़े हैं।” उन्होंने दावा किया कि 2013 में कांग्रेस ने वक्फ एक्ट में बदलाव केवल वोट बैंक के लिए किए थे, और आज जब नई व्यवस्था लागू हुई है तो मुस्लिम समुदाय के कुछ खास नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं।

राहुल और प्रियंका पर तीखा हमला

अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया, “अगर वक्फ बिल इतना बड़ा मुद्दा था, तो राहुल गांधी ने संसद में अपनी पार्टी को मिला समय क्यों नहीं इस्तेमाल किया? प्रियंका गांधी ने वोट क्यों नहीं दिया?

“तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण बड़ी कूटनीतिक जीत”

शाह ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मोदी सरकार की कूटनीतिक ताकत की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा, “जो भी भारत की भूमि, सम्मान या नागरिकों के साथ अन्याय करेगा, उसे कानून के कठघरे में लाना जरूरी है। तहव्वुर राणा का भारत आना इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *