नहीं प्रारंभ होगा कल से कुम्हारी ओवरब्रिज पर आवागमन, प्रशासन की सफाई बारिश से हुआ विलंब

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रायपुर दुर्ग एनएच में कुम्हारी में ओवरब्रिज पर प्रशासन द्वारा पूर्व में घोषित तारीख 15 अक्टूबर से छोटे वाहनों का आवागमन प्रारंभ नहीं हो सकेगा। जिला प्रशासन ने नेशनल हाइवे अथारिटी द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए सफाई दी है कि लगातार बारिश के कारण रोलिंग कांप्लेक्शन का कार्य बाधित होने से यह स्थिति बनी है। प्रशासन ने इस बार दावा किया है कि अगले 15 दिनों के बाद कुम्हारी ओवरब्रिज छोटे वाहनों के खोल दिया जाएगा।

बता दें कि रायपुर-दुर्ग मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिजों के कार्य में लेटलतीफ के कारण मार्ग पर से गुजरना दूभर हो गया है। नागरिकों को जैम के साथ दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा। नागरिकों के सब्र का बांध टूटते देख प्रशासन ने कुम्हारी ओवर ब्रिज को 15 अक्टूबर तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए आरंभ कर दिए जाने का दावा किया था। यह दावा खोखला निकला। अब प्रशासन का कहना है कि बीच में हुई लगातार बारिश के कारण कार्य में कुछ गतिरोध आया। अब तेजी से यह कार्य जारी है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पुल के एप्रोच के लिए कार्य दो पालियों में किया जा रहा है। पंद्रह दिनों के भीतर यह मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा। कुम्हारी फ्लाईओवर के बांयी ओर की सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसका डामरीकरण कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि इस वजह से कुम्हारी में अब जाम नहीं लग रहा है। डबरापारा एवं पावर हाउस के सर्विस रोड में भी डामरीकरण का मरम्मत कार्य एक दो दिनों में शुरू हो जाएगा। साथ ही एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है।