भिलाई (छत्तीसगढ़)। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को आग के हवाले करने के बाद आरोपी ही उसे अस्पताल ले गया और दाखिल कराया। भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल में उपचार के दौरान महिला को मौत हो गई।
घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र में गोसिया मस्जिद के पास 5 सितम्बर की रात घटित हुई थी। आरोपी गिरधारी मोंगराज (45 वर्ष) का अपनी पत्नी सपना (38 वर्ष) के साथ पैसों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान सपना ने अपने पर थिनर डाल कर आग लगाने की धमकी अपने पति को दी। जिससे गिरधारी तैश में आ गया और सपना के हाथ से माचिस छीन कर उसे आग लगा दी। जिसके बाद अपनी बेटी संध्या (16 वर्ष) और बेटे बहार निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया। मां को आग की लपटों में घिरा देख भाई बहन अपनी मौसी और मामा के घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर सपना के मायके पक्ष के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक आरोपी गिरधारी अपनी पत्नी को झुलसी हुई अवस्था में लेकर अस्पताल जा चुका था। अस्पताल में उपचार के दौरान सपना की आज मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी गिरधारी के खिलाफ दफा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।