छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फिल्मी स्टाइल में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत की गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां ACC अडाणी सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले टिकेश साहू (27) को कुछ युवकों ने कार से अगवा कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट और पत्थर से उसकी जान लेने की कोशिश की।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस खौफनाक साजिश की मास्टरमाइंड टिकेश की मंगेतर हेमकुमारी साहू (25) निकली। उसने अपने प्रेमी दुर्गेश साहू (22) और उसके साथियों के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।

18 मार्च की रात को अंजाम दी गई साजिश
हेमकुमारी का नागपुर निवासी दुर्गेश साहू से प्रेम संबंध था, लेकिन पारिवारिक दबाव में उसकी शादी टिकेश से तय कर दी गई थी। 12 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन वह यह रिश्ता नहीं चाहती थी। ऐसे में उसने दुर्गेश के साथ मिलकर टिकेश की रेकी कराई और 18 मार्च की रात उसे अगवा करवा लिया।
रात करीब 10:30 बजे टिकेश जब अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी दुर्गेश और उसके साथियों ने रास्ता रोक कर पहले उससे पता पूछा और फिर उसे जबरदस्ती कार में डालकर मेडेसरा के एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां उसके साथ बर्बर पिटाई की गई और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की गई।
खेत में छिपकर बचाई जान
टिकेश किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकला और खेत में छिपकर पूरी रात अपनी जान बचाई। सुबह होते ही वह वहां से निकलकर पहले पैदल और फिर लिफ्ट लेकर घर पहुंचा। इसके बाद उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
तीन गिरफ्तार, एक फरार
जांच में पुलिस को कॉल डिटेल और अन्य सबूतों से जानकारी मिली कि इस पूरी साजिश में हेमकुमारी भी शामिल थी। पुलिस ने नागपुर से दुर्गेश साहू और उसके साथी अमित वर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हेमकुमारी का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
यह घटना न केवल रिश्तों में विश्वास को तोड़ने वाली है, बल्कि यह दिखाती है कि प्यार की आड़ में कैसे एक जानलेवा षड्यंत्र रचा जा सकता है।
