वेव्स शिखर सम्मेलन: क्रिएटर इकोनॉमी के लिए सुनहरा अवसर – डॉ. एल. मुरुगन

भोपाल, 21 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित होने जा रहे ‘विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)’ को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इसे क्रिएटर इकोनॉमी से जुड़े रचनाकारों के लिए एक बड़ा अवसर बताया है।

भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए डॉ. मुरुगन ने कहा कि यह सम्मेलन प्रिंट मीडिया, सैटेलाइट टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। वेव्स में बाजार (मार्केटप्लेस) और सीईओ राउंड टेबल जैसे आयोजन भी होंगे, जो व्यवसायिक और रचनात्मक दोनों दृष्टियों से बेहद अहम होंगे।

डॉ. मुरुगन ने कहा,

“वेव्स सम्मेलन में देश-विदेश की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह भारतीय तकनीक और कंटेंट क्रिएशन को वैश्विक मंच पर ले जाने का सुनहरा अवसर है।”

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के ज़रिए रचनात्मकता का उत्सव मनाया जाएगा और भारत की क्रिएटर इकोनॉमी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में रचनाकारों को ग्लोबल नेटवर्किंग, निवेश और स्किल-डेवलपमेंट के नए रास्ते मिलेंगे।

🌐 स्वागत समारोह

इससे पहले भोपाल स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों के अधिकारियों ने राजाभोज विमानतल पर डॉ. मुरुगन का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *