नए एसपी बद्रीनारायण मीणा ने सम्हाला पदभार, कहा फ्रेंडली पुलिसिंग पर रहेगा जोर

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिले के नए एसपी का पदभार आईपीएस बद्रीनारायण मीणा ने आज देर शाम सम्हाल लिया। पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने कहा कि उनका जोर फ्रेंडली पुलिसिंग पर रहेगा। अपराधों पर नियंत्रण के साथ नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ तेजी निराकरण हो इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में हमेशा से रहा है, इसे और बेहतर कैसे किए जाए, इस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके अलावा अन्य समस्याओं को समझने के बाद निराकरण की योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कल देर रात जारी आदेश में दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल अग्रवाल को अचानक रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं जांजगीर-चांपा में प्रभारी एसपी पद का दायित्व सम्हाल रहे उप पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग जिले की कमान सौंपी थी। इस आदेश के परिपालन में एसपी प्रशांत अग्रवाल दोपहर को ही रिलीव होकर रायपुर चले गए थे। वहीं एसपी बद्रीनारायण मीणा ने देर शाम ज्वाइनिंग ली। जिसके कारण उन्हें गार्ड आफ आनर नहीं दिया जा सका। पदभार ग्रहण करने के दौरान एएसपी सिटी संजय ध्रुव, एएसपी रुरल अनंत कुमार साहू, दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल सहित भिलाई, दुर्ग व ग्रामीण थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।