प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी का किया शारीरिक शोषण, आरोपी युवक गया जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अपनी बीमार नानी के देखभाल करने आई किशोरी का दैहिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। नागपुर निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपनी नानी की तबीयत खराब होने के कारण देखभाल के लिए तीन-चार माह पूर्व सिंधी कालोनी निवासी मामा के घर आई हुई थी। मामा के घर भाठापारा निवासी रितेश किंगरानी (28 वर्ष) का भी आना जाना था। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जिसके बाद पिछली 12 फरवरी को आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर भाठापारा लेकर भाग गया। जिसकी जानकारी होने पर मामा पक्ष द्वारा युवक पर दबाव डाला गया तो आरोपी किशोरी को राजेन्द्र पार्क के पास छोड़ कर भाग गया। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रितेश के खिलाफ दफा 363, 366, 376(2) तथा पॉस्को एक्ट की धारा 5(ढ), 6 के तहत जुर्म दर्ज किया था। आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।